PURNIA NEWS : किसानों के लिए सुनहरा अवसर – पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना 2025-26 के लिए आवेदन आमंत्रित
PURNIA NEWS : बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा किसानों को स्वच्छ, टिकाऊ और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को अपनी फसल सुखाने के लिए पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण पर 50% तक, अधिकतम ₹50,000/- तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 5 जुलाई 2025 से 5 अगस्त 2025 तक dbtagriculture.bihar.gov.in पोर्टल पर किए जा सकते हैं। इसके लिए किसानों के नाम से भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, जमाबंदी या लगान रसीद होना आवश्यक है।
आवेदन की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी है, लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा और एसएमएस के जरिए सभी अद्यतन सूचनाएं भेजी जाएंगी। लॉटरी 8 अगस्त को, सत्यापन 9 से 18 अगस्त तक और अंतिम चयन 22 अगस्त 2025 को होगा। अनुमानित लागत ₹1,26,200/- निर्धारित की गई है, जो जिलेवार भिन्न हो सकती है। इच्छुक किसान विस्तृत जानकारी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html से प्राप्त कर सकते हैं।