PURNIA NEWS : फेक फेसबुक ID बनाकर लड़कियों की अश्लील फोटो वायरल करता था, साइबर सेल ने दबोचा
PURNIA NEWS : साइबर थाना पूर्णिया ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लड़कियों की अश्लील फोटो वायरल करने और QR कोड भेजकर पैसों की उगाही करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहलाल दास (22 वर्ष), पिता मुर्गी दास, सत्तो प्रमात कॉलोनी, थाना केहट, जिला पूर्णिया का रहने वाला है। आरोपी फेक आईडी से पहले लड़कियों की असली तस्वीरों को अश्लील रूप में एडिट कर वायरल करता था और फिर पीड़िता के नाम से लोगों को QR कोड भेजकर ठगी करता था।
शिकायत मिलने पर साइबर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध कबूल किया है। उसके पास से मोबाइल, फोटो की कॉपी और QR कोड चैट के सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में साइबर थाना के अरिफ एहकाम, गीतांजलि सिंह और मुकेश कुमार शामिल रहे।