PURNIA NEWS : गणना प्रपत्र कार्य में गुणवत्ता लाने को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधकों और बीसीएम को मिला प्रशिक्षण
PURNIA NEWS : विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ संबंधित कर्मियों को नियमित रूप से प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया गया है।
इसी क्रम में 06 जुलाई 2025 को जिला कृषि पदाधिकारी, पूर्णिया द्वारा सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों एवं बीसीएम को गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग कार्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया, ताकि पुनरीक्षण प्रक्रिया में सटीकता और दक्षता सुनिश्चित की जा सके