PURNIA NEWS : एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की प्रगति की उच्चस्तरीय समीक्षा, मुख्य सचिव ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
PURNIA NEWS : पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की आज निर्माण स्थल पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ, नगर एवं विमानन निदेशक डॉ. निलेश रामचंद्र देवड़े, पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार, डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत और भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान अंतरिम टर्मिनल भवन, रनवे, एप्रन और एप्रोच रोड सहित तमाम निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने संबंधित अभियंताओं व संवेदकों को निर्देशित किया कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूर्ण हों। साथ ही, एयरपोर्ट को जोड़ने वाली सभी सड़कों के निर्माण और मरम्मत कार्यों को भी शीघ्रता से पूरा करने का आदेश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिया गया।