PURNIA NEWS : जनता भगवान से किए हर वादे पर खड़ा हूं – शंकर सिंह

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : जनता भगवान से किए हर वादे पर खड़ा हूं । उक्त बातें रूपौली विधायक शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क एनडीबी योजना के तहत रूपौली प्रखंड क्षेत्र के गद्दी चौक के समीप गोड़ियर भवानीपुर से गोड़ियर आदिवासी पथ में 780 मीटर पर आर.सी.सी. पुल एवं पथ निर्माण कार्य का भव्य शिलान्यास करते हुए कही। कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले प्रखंड प्रमुख राजा कुमार द्वारा विधायक शंकर सिंह को बुके देकर सम्मानित किया गया साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा जीव सदस्य प्रतिमा सिंह को फूल माला पहनकर स्वागत किया । इस अवसर पर निर्दलीय विधायक शंकर सिंह ने कहा कि यह पुल क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और माननीय मंत्री श्री अशोक चौधरी जी के आशीर्वाद से साकार हो रहा है। विभागीय अभियंता ने बताया कि पुल और सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ 74 लाख की स्वीकृति मिली है। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही शेखपुरा, डुमरी घाट, बघवा बासा, धोबगट्टा घाट और घोषाय घाट के पुल निर्माण का टेंडर होगा। इसके अलावा आगामी 4-5 महीनों में 100 सड़कों का शिलान्यास और विधायक निधि से करीब 150 योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा।

स्वास्थ्य क्षेत्र में विधायक ने बताया कि रूपौली रेफरल अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ होगा और बी कोठी व मोहनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने का प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि रूपौली में डिग्री कॉलेज स्थापना का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है और चुनाव से पूर्व इसकी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।निर्दलीय विधायक ने कहा कि मैं जनता भगवान के आशीर्वाद से विधायक बना हूं और जनता से किए हर वादे पर पूरी निष्ठा के साथ खड़ा हूं। मेरा लक्ष्य है कि पिछड़े रूपौली को एक विकसित क्षेत्र के रूप में खड़ा कर सकूं।मौके पर शेखपुरा पंचायत के मुखिया जफर आलम उर्फ जप्पो बाबू, पूर्व मुखिया रामचंद्र मंडल, उप प्रमुख राजा कुमार, पूर्व मुखिया मो आशिफ, जय नारायण मंडल, मो शमशेर आलम, तेजो शर्मा, अचल कुमार, गौरव कुमार, घनश्याम रजक, मिथिलेश मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *