PURNIA NEWS : मुख्यमंत्रीजी का आशीर्वाद अगर रहा, तो वे 2025 का विधानसभा चुनाव लडने को तैयार हैं- प्रवेज शाहीन
PURNIA NEWS, अभय कुमार सिंह : मुख्यमंत्रीजी का आशीर्वाद अगर रहा, तो वे 2025 का विधानसभा चुनाव रूपौली विधानसभा क्षेत्र से लडने को तैयार हैं । उक्त बातें जदयू के वरिष्ठ नेता सह कटिहार विधानसभा प्रभारी मो प्रवेज शाहीन ने कही । उन्होंने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की सत्ता संभाले हुए हैं, तब से वे उनकी नीति के कायल हैं, कुछ इसी कारण वे पहले कार्यकाल से ही उनसे जूडे हुए हैं तथा पार्टी की सेवा करते आ रहे हैं । उनके पार्टी के समर्पण की भावना को देखते हुए, पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक आयोग का सदस्य, बाल श्रमिक आयोग के सदस्य, प्रदेश सचिव, वत्र्तमान में वे कटिहार विधानसभा प्रभारी के पद से नवाजा है।
वे इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका श्रेय देते हैं । वे 1985 से ही सक्रिय राजनीति में हैं । वे रूपौली विधानसभा क्षेत्र से आते हैं तथा उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र से 1995 में भी अपना भाग्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आजमा चूके हैं । इस परिस्थिति में एक अल्पसंख्यक होने तथा पार्टी के रूप में हमेशा ही वफादार रहने को लेकर, उन्हें आशा है कि इसबार यहां से उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चित रूप से अपना प्रत्याशी बनाएंगे ।