PURNIA NEWS : फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचमुखी मंदिर के पास वाहन जांच के दौरान अवैध लॉटरी कारोबार में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की जा रही सघन जांच के दौरान आर.एन. साह चौक की ओर जा रही एक बाइक को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे। सशस्त्र बल की मदद से पीछा कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उनकी पहचान सौरभ कुमार एवं शिवशंकर कुमार, दोनों निवासी थाना मधुबनी, पूर्णिया के रूप में हुई।
गहन पूछताछ के बाद इनके अन्य साथियों की जानकारी मिली, जिसके आधार पर पंचमुखी मंदिर के पीछे दोबारा वाहन जांच शुरू की गई। इस दौरान एक और मोटरसाइकिल सवार जोड़ी को रोकने पर वे भी भागने लगे, जिन्हें बल प्रयोग कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जंयता दत्ता (थाना मुफस्सिल) और पंकज कुमार (थाना मधुबनी, पूर्णिया) के रूप में हुई। चारों अभियुक्तों की तलाशी में कुल 3,660 अवैध लॉटरी टिकट, 32,760 रुपये नकद, चार मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की गईं। पुलिस ने सभी सामान जब्त कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है। इस सफल ऑपरेशन में फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी प्रभारी शबाना आजमी, भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार, पीटीसी मुस्ताफ आलम एवं सशस्त्र बलों की सक्रिय और प्रशंसनीय भूमिका रही।