पूर्णिया

PURNIA NEWS : मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर जनप्रतिनिधियों संग डीएम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित

PURNIA NEWS : पूर्णिया में 10 जुलाई 2025 को विशेष गहन पुनरीक्षण (#SIR) 2025 के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, माननीय सांसद एवं विधायकों की उपस्थिति रही।

बैठक में डीएम द्वारा 1200 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के तहत बनाए गए नए मतदान केंद्रों की जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की गई। साथ ही, आयोग द्वारा निर्धारित दावा/आपत्ति अवधि (30 जून से 6 जुलाई 2025) के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं उन पर की गई जांच और कार्रवाई की विस्तृत जानकारी भी सभी प्रतिनिधियों को दी गई। बैठक का उद्देश्य प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करना और सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक अद्यतन देना रहा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *