PURNIA NEWS : बिहार सरकार द्वारा समाज कल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम, पेंशन राशि में वृद्धि और महिलाओं के लिए 50% आरक्षण
PURNIA NEWS : भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत ₹400 की राशि को बढ़ाकर ₹1100 कर दिया, जिससे वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगों को सहूलियत मिलेगी। साथ ही, महिलाओं के उत्थान के लिए पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय चुनाव में 50% आरक्षण की व्यवस्था भी की गई है।
दीपक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हो रहे इन प्रयासों की सराहना करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, और विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत को भी बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णिया में विश्वविद्यालय, कृषि महाविद्यालय, और इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ भविष्य में हवाई उड़ान की सेवाओं का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होने की उम्मीद जताई।