PURNIA NEWS : पूर्णिया में डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या, फिर जिंदा जलाया
PURNIA NEWS : पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा वार्ड-10 में अंधविश्वास की आग में झुलसते हुए एक ही परिवार के तीन महिलाओं और दो पुरुषों को डायन बताकर बेरहमी से पीटा गया, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया। गांव के मर्रर नकुल उरांव की अगुवाई में रविवार रात करीब 200 लोगों की पंचायत बैठी, जहां बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी पर डायन होने का आरोप लगाया गया। पंचायत के तालिबानी फरमान के बाद पूरे परिवार—सीता देवी (48), बाबूलाल उरांव (50), कातो देवी (65), मंजीत उरांव (25) और रानी देवी (23)—को लाठी-डंडों से पीटने के बाद आग के हवाले कर दिया गया और शवों को ट्रैक्टर से सुनसान जगह ले जाकर ठिकाने लगा दिया गया।
परिवार का इकलौता जीवित सदस्य सोनू किसी तरह जान बचाकर ननिहाल भागा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत, एएसपी आलोक रंजन और तीन थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं और मर्रर नकुल उरांव समेत दो लोग गिरफ्तार किए गए हैं। मामला पूरे इलाके में सनसनी फैला चुका है और पुलिस जांच में जुटी है।