PURNIA NEWS : आधुनिक जिम युक्त खेल भवन सह व्यायामशाला का उद्घाटन, युवाओं को मिलेगी सस्ती सुविधा
PURNIA NEWS : जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने पूर्णिया में खेल भवन सह व्यायामशाला के अंतर्गत स्थापित अत्याधुनिक जिम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। यह पहल जिले में आधारभूत संरचनाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण विकास को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस जिम को आधुनिक मशीनों से सुसज्जित किया गया है और यहां एक प्रशिक्षित जिम ट्रेनर की भी नियुक्ति की गई है। साथ ही, भवन में कबड्डी, शतरंज, कराटे और भारोत्तोलन जैसी खेल गतिविधियों की भी उत्तम सुविधा उपलब्ध है।
300 रुपए प्रतिमाह की बेहद सस्ती दर पर पूर्णिया के युवाओं के लिए यह जिम सुलभ होगा, जिससे वे महंगे निजी जिम की तुलना में बेहतर विकल्प चुन सकेंगे। सदस्यता शुल्क मात्र 50 रुपए निर्धारित किया गया है, जिसके पश्चात पहचान पत्र जारी किया जाएगा और उसी के आधार पर जिम का उपयोग संभव होगा। महिला और पुरुष सदस्यों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया गया है, ताकि सुविधा और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित रहे। इस अवसर पर बच्चों ने जिम की मशीनों का उपयोग कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन भी किया। उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता (सामान्य और विधि व्यवस्था), जिला खेल पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी, कर्मी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।