पूर्णिया

PURNIA NEWS : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की किसानों को दी गई जानकारी

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : मुख्यालय स्थित किसान भवन में किसानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी दी गई तथा बेहतर कृषि उत्पादन, सिंचाई, बुआई, कटाई सहित कृषि में उपयोग आनेवाले उर्वरक एवं संयंत्रों की बेहतर तरीके से अवगत कराया । इसकी अध्यक्षता कृतघ्न किसान प्रोड्यूशर कंपनी के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने की । इसमें पटना से आए कौशल्या फाउंडेशन के प्रतिनिधि रूपेश कुमार ओझा, प्रोजेक्ट मैनेजर सह आई एक्सपर्ट प्रिया कुमारी, चंद्रमणि कुमार एवं कौशलेंद्र कुमार किसानों को किसानी की नई-नई तकनीक सिखाने आए थे । इसमें किसान उत्पादक संगठन एफपीओ कृतघ्न किसान प्रोड्यूशर कंपनी लिमिटेड के तहत आनेवाले किसान सहित अन्य किसान बड़ी  संख्या में शामिल हुए थे ।

मौके पर आए अधिकारियों ने किसानों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से कृषि सहित अन्य कार्य के बारे में बढते टेक्नोलोजी के इस युग में बेहतर कृषि कार्य करने के लिए जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि किसान अपनी फसल में लगनेवाले कीडे-मकोडे की तस्वीर खींचकर जैसे ही आर्टिफिशियल तकनीक से भेजेंगे, वैसे ही तुरंत सारी जानकारी के साथ-साथ समाधान भी मिल जाएगा । ठीक इसी तरह से कृषि मंडी से जुडी जानकारी, फसल बेचने की जानकारी, बेहतर कृषि प्रबंधन, यहां तक कि सभी तरह की जानकारी घर बैठे मोबाइल से बैठे-बैठे ले सकते हैं । इसके अलावा भी किसानों को नई-नई जानकारियां दी गईं । इस अवसर पर अध्यक्ष ब्रजश कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में किसान उपस्थित थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *