PURNIA NEWS : बनमनखी अनुमंडल अस्पताल में नवनिर्मित मातृत्व एवं नवजात देखभाल केंद्र का निरीक्षण, शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी पूर्णिया अंशुल कुमार द्वारा वरीय व संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जिले में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और निर्माणाधीन संरचनाओं के लिए भूमि उपलब्धता की स्थलीय जांच एवं समीक्षा सुनिश्चित करें। इसी क्रम में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी तथा यूनिसेफ प्रतिनिधि श्री शिव शेखर द्वारा बनमनखी अनुमंडल अस्पताल स्थित नवनिर्मित मातृत्व एवं नवजात देखभाल केंद्र का निरीक्षण किया गया।
बिहार में ऐसे कुल 18 नए केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से एक बनमनखी में स्थापित किया गया है। यह केंद्र ‘सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट’ की तर्ज पर विकसित किया गया है, जो अब तक केवल जिला स्तर पर जैसे मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया में उपलब्ध था। 20 बेड वाले इस केंद्र में रेडिएंट वार्मर जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिससे जन्म के तुरंत बाद जटिलताओं से जूझ रहे नवजातों को तत्काल विशेष देखभाल उपलब्ध कराई जा सकेगी।