PURNIA NEWS : काले शीशे वाले वाहनों के विरुद्ध चला सघन जांच अभियान, 16 वाहन चालकों पर जुर्माना
PURNIA NEWS : पुलिस अधीक्षक महोदया के आदेश पर 2 जुलाई 2025 को पुर्णिया शहर में चार पहिया वाहनों पर लगे काले शीशों के विरुद्ध सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें कम दृश्यता वाले काले फिल्म को हटाया गया और नियमों के उल्लंघन पर विधिसंगत कार्रवाई की गई।
इस दौरान कुल 28 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 16 वाहनों पर लगे काले शीशे हटाए गए और उन पर कुल 8000 रुपये का जुर्माना लगाया गया। अभियान में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), यातायात थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया।