PURNIA NEWS, विमल किशोर : मतदाता पुनरीक्षण में अमौर प्रखंड में हो रही गड़बड़ी ।अमौर प्रखंड में मतदाता पुनरीक्षण डाटा अपलोड में हो रही व्यापक गड़बड़ी । मामला अमौर प्रखंड के खरहिया पंचायत में देखने को मिला। जहां एक ही परिवार के 9 मतदाता में आठ मतदाताओं के डाटा में गलत अपलोड कर दिया गया ।जन्मतिथि किसी में बदल दिया गया तो किसी में आधार नंबर की जगह राशन कार्ड का नंबर डाल दिया गया। कहीं मां पिता का नाम छोड़ दिया गया ।इसी तरह अन्य पंचायत के मतदाता का डाटा अपलोड करने में गड़बड़ी हो रही है। हरिया पंचायत के बूथ नंबर 28 में निर्वाचन आसिफ अख्तर अंसारी का मतदाता पर्पत्र प्रारूप में जन्मतिथि 28 11 1989 लिखा गया है एवं आधार संख्या 7634 26352305 दिया गया है।
आवेदक द्वारा ऑनलाइन डाटा निकलने पर डेटा प्रविष्टि में डेट ऑफ बर्थ एक एक 1989 एवं आधार नंबर में राशन कार्ड नंबर 100938 2589 810167808 दर्ज किया हुआ है इसी तरह परिवार के अन्य सात सदस्यों का डाटा एंट्री में गलत प्रविष्टि किए जाने को लेकर प्रभावित परिवार बीडीओ से मिले और मामले को बताया। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने जिला पदाधिकारी से मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए सुधार करने की मांग की। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है वरीय पदाधिकारी को सूचना दी जा रही है।