PURNIA NEWS : आज रात को सहायक खजाँची थाना के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया। वादी जीशान अहमद के घर में चोरी करने के दौरान ग्रामीणों ने थाना को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर दोनों आरोपियों पंकज महतो और बप्पी सिंह को पकड़ लिया।
तलाशी में बप्पी सिंह के पास चाँदी के आभूषण, घड़ी, नुकीला औजार और 3,500 रुपए बरामद हुए, जबकि पंकज महतो के पास भी चाँदी के आभूषण और 1,510 रुपए मिले। साथ ही, घटनास्थल से टूटा हुआ ताला भी बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है और बरामद सामानों को जप्त कर लिया गया।