पूर्णिया

PURNIA NEWS : भूटहा मोड़ से काली मंदिर तक बनने वाली बायपास सड़क के लिए भूमि जांच शुरू, डीएम के निर्देश पर तेजी से हो रहा कार्य

PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार  के निर्देश पर जिले में आधारभूत संरचनाओं के त्वरित विकास हेतु उपयुक्त भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में शनिवार को भूटहा मोड़ से पूर्णिया सिटी काली मंदिर तक प्रस्तावित बायपास सड़क निर्माण हेतु भूमि की प्रकृति की स्थलीय जांच की गई। यह बायपास सड़क परियोजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में पूर्णिया में अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की गई महत्वपूर्ण घोषणा का हिस्सा है। मुख्यमंत्री ने इस सड़क के निर्माण की घोषणा करते हुए इसे जिले के आवागमन और यातायात व्यवस्था के लिए अत्यंत आवश्यक बताया था।

स्थलीय निरीक्षण अपर समाहर्ता पूर्णिया की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय टीम द्वारा किया गया। टीम ने जमीन की प्रकृति, उपयुक्तता और अधिग्रहण की संभावनाओं का आकलन किया। निरीक्षण के उपरांत भूमि की प्रकृति संबंधी प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की अधिग्रहण प्रक्रिया को शीघ्र अंजाम दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *