PURNIA NEWS : यूजी नामांकन की अंतिम तिथि 22 जुलाई, भीड़ से बचने को समय पर प्रक्रिया पूरी करने की अपील
PURNIA NEWS,किशन भारद्वाज : पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, स्नातक (CBCS) सत्र 2025–2029 के लिए जारी प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 तय की गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों से अनुरोध किया है कि वे अंतिम दिनों की संभावित भीड़ से बचने के लिए समय पर अपने-अपने आवंटित महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लें। प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया गया है कि छात्रों का चयन उन्हीं कॉलेजों में किया गया है, जिन्हें उन्होंने ऑनलाइन फॉर्म भरते समय प्राथमिकता सूची में रखा था। राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क व्यवस्था के तहत एससी/एसटी तथा सभी वर्गों की छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा, जबकि सामान्य छात्रों के लिए ₹2255 एवं व्यावसायिक विषयों के लिए अधिकतम ₹2555 शुल्क निर्धारित है।
पूरी नामांकन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जा रही है। वे छात्र जिनका तकनीकी कारणों से नामांकन नहीं हो सका है, उन्हें 24 जुलाई से 28 जुलाई 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार का अवसर मिलेगा। वहीं, डी.एल.एड परीक्षा पास करने के बावजूद अंकपत्र नहीं प्राप्त करने वाले छात्र संस्था प्रमुख से सत्यापित प्रमाण पत्र के आधार पर नामांकन कर सकते हैं। अब तक 9425 छात्रों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है, जिनमें से 7790 छात्रों का नामांकन पोर्टल पर सफलतापूर्वक स्वीकृत हो चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि नामांकन प्रक्रिया रविवार को भी सुचारू रूप से जारी रहेगी।