पूर्णिया

PURNIA NEWS : स्व. रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर विद्या विहार समूह में भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

PURNIA NEWS : विद्या विहार समूह के संस्थापक सचिव स्व. रमेश चंद्र मिश्रा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर आज विद्या विहार परिसर में एक भावनात्मक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन समूह की सभी संस्थाओं — विद्या विहार आवासीय विद्यालय, विद्या विहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VVIT), विद्या विहार करियर प्लस (VVCP) और ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स प्रा. लि. — में श्रद्धा और सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य कार्यक्रम रवि बंश नारायण मिश्रा मेमोरियल ऑडिटोरियम में हुआ, जहां स्व. मिश्रा जी के जीवन दर्शन, समाज सेवा और शिक्षा के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए सभी ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। वे एक दूरदर्शी शिक्षाविद्, समाजसेवी और नेतारहाट विद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्र (1964–70 बैच) थे, जिन्होंने अपने जीवन को समाज के सशक्तिकरण और शिक्षा के उत्थान हेतु समर्पित कर दिया।

इस अवसर पर ट्रस्टी श्री ब्रजेश चंद्र मिश्रा, श्रीमती कात्यायनी मिश्रा, श्री अशुतोष मिश्रा और श्री अजीत मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि दी। साथ ही, समूह के डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर, प्राचार्य, उप-प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं छात्र प्रतिनिधि — स्कूल कैप्टन, हाउस कैप्टन, कक्षा कैप्टन — सभी ने भावभीनी सहभागिता दिखाई। सभा को संबोधित करते हुए श्री सी. के. झा, स्व. मिश्रा जी के परम मित्र श्री अखिलेश्वर कुमार, डायरेक्टर, जॉइंट डायरेक्टर एवं उप-प्राचार्य  गोपाल झा ने उनके जीवन के प्रेरणादायक पहलुओं को साझा किया और उनके अनुशासन, नेतृत्व क्षमता तथा मानवीय मूल्यों को भावविभोर होकर याद किया। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि स्व. मिश्रा जी की सोच और समर्पण को विद्या विहार परिवार हमेशा अपनी कार्यशैली और मूल्यों में जीवित रखेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *