PURNIA NEWS : 18 जुलाई को बनमनखी में फेयर प्राइस डीलर्स की बैठक, 22 जुलाई को विधानसभा घेराव का ऐलान
PURNIA NEWS : बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध भक्त प्रह्लाद मंदिर परिसर में आगामी 18 जुलाई 2025 को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक दिवसीय बैठक आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी संघ के अनुमंडल सचिव सह जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक को लेकर जिला संगठन मंत्री रंजना भारती, प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, महामंत्री हरी लाल राम समेत सभी सक्रिय सदस्यों को पत्राचार के माध्यम से सूचना भेज दी गई है, ताकि बैठक की तैयारियों को समय रहते अंतिम रूप दिया जा सके।
श्री सिंह ने बताया कि बैठक में संघ की आठ सूत्री मांगों पर विस्तृत विचार-विमर्श होगा, साथ ही 20 जुलाई को जिला मुख्यालय और 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में प्रस्तावित संघीय बैठकों को सफल बनाने के लिए रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 22 जुलाई की बैठक के बाद बिहार के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेता, प्रदेश महामंत्री वरुण सिंह के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करेंगे। संघ ने प्रखंड के सभी विक्रेताओं से 18 जुलाई की बैठक में समय पर पहुंचने की अपील करते हुए कहा है कि बैठक के उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।