पूर्णिया

PURNIA NEWS : मेहदी के उज्ज्वल ने पास की रेलवे की दो-दो परीक्षाएं, शुभचिंतकों ने दी शुभकामनाएं

PURNIA NEWS,अभय कुमार सिंह : अब हर कोई अपने बच्चों को शिक्षित ही नहीं, बल्कि सुशिक्षित करना चाह रहा है तथा इसके एवज में अभिभावकों को बच्चों द्वारा उपहार स्वरूप सरकारी या गैर सरकारी जैसी नौकरी का उपहार भी दिया जाने लगा है । साथही ऐसे बच्चे आनेवाली पीढियों के लिए एक नजीर के साथ-साथ प्रेरणाश्रोत भी बनते जा रहे हैं । ऐसे में प्रखंड के मेहदी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता  सह महर्षि मेंहीं परमहंसजी महाराज के परमशिष्य अगम कुमार मंडल के पुत्र उज्ज्वल ने अपने नाम स्वरूप अपने माता-पिता का नाम उज्ज्वल करते हुए सरकारी नौकरी स्वरूप उन्हें उपहार दिया है । इससे क्षेत्र में काफी खुशियां व्याप्त है । शुभचिंतकों द्वारा बधाईयां दी जा रही हैं । उज्ज्वल ने रेलवेे की परीक्षा में एक नहीं, बल्कि दो-दो परीक्षाएं पासकर, मिशाल पेश कर दी है । उसके द्वारा लोको पायलट एवं जीनियर इंजिनियर के पदों पर एकसाथ परीक्षा पास कर लिया है, अब इसमें साक्षात्कार एवं मेडिकल होना है, जो सिर्फ फोर्मलिटी भर रहता है । इस संबंध में पिता अगम कुमार मंडल एवं सेविका मां चंद्रकिरण देवी कहती हैं कि यह सब गुरू महाराज की कृपा है ।

उनका लडका उज्ज्वल उडिसा से इलेक्ट्रिकल ट्रेड से बीटेक किया था । फिर वह गेट की तैयारी में लग गया है । इसबीच उसने रेलवे की परीक्षा भी दे दी थी, उसी में उसका महज पांच-पांच मिनट के अंतराल पर दोनों परीक्षाफल आया, उसने दोनों परीक्षाएं पास कर ली है । मौके पर गांव के बादल कुमार, रूपेश कुमार, उदय कुमार चैरसिया, डाॅ विनोद कुमार, धीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, विभाष कुमार, बबुजन यादव, कमल किशोर, सुमन कुमार, दिनकर कुमार, पप्पू मंडल, अमित कुमार, मुखिया अमीन रविदास सहित सभी लोगों ने उसे बधाई देते हुए कहा कि वास्तव में नामस्वरूप उज्ज्वल ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है, वेलोग उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *