PURNIA NEWS : चार महीने से बंद मध्याह्न भोजन सेवा बहाल, डीएम के निर्देश पर बच्चों को मिला गरम भोजन
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान यह तथ्य सामने आया कि बनमनखी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोल, बिशनपुर दत्त में विगत चार महीनों से मध्याह्न भोजन योजना बंद है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने एमडीएम प्रभारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से विद्यालय में भोजन योजना का संचालन सुनिश्चित किया जाए।
निर्देश के क्रम में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी ने विद्यालय का निरीक्षण किया और एमडीएम प्रभारी को शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। त्वरित पहल करते हुए बुधवार को एमडीएम प्रभारी द्वारा विद्यालय में पुनः मध्याह्न भोजन योजना शुरू की गई, जिसमें बच्चों को गरम भोजन परोसा गया।