पूर्णिया

PURNIA NEWS : मंत्री लेशी सिंह ने किया राशन कार्ड वितरण, कहा – हर गरीब को मिलेगा पोषणयुक्त अनाज

PURNIA NEWS : धमदाहा प्रखंड अंतर्गत किशनपुर बलुआ पंचायत के कुकरौन न०-01 में आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्रीमती लेशी सिंह ने कहा कि “समाज की सच्ची उन्नति तभी संभव है जब हर व्यक्ति का पेट भरा हो। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है कि राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, और इस दिशा में सरकार निरंतर काम कर रही है। उन्होंने बताया कि छूटे हुए जरूरतमंद गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण पोषणयुक्त अनाज देना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “राशन कार्ड केवल कागज का टुकड़ा नहीं, बल्कि गरीब परिवारों के जीवन में सम्मान और आत्मनिर्भरता लौटाने का एक माध्यम है।” इसके साथ ही राशन कार्ड से जुड़ी उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना और आयुष्मान भारत जैसी कई योजनाओं का लाभ भी गरीबों को मिलता है।

मंत्री ने यह भी कहा कि पहले कई परिवार पोषणयुक्त भोजन न मिलने के कारण कुपोषण का शिकार हो जाते थे, पर अब राज्य सरकार आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी12 युक्त पोषणयुक्त चावल दे रही है ताकि कोई भी व्यक्ति कुपोषित न रह जाए। कार्यक्रम के दौरान कई वृद्ध महिलाएं और बुजुर्ग राशन कार्ड पाकर भावुक हो उठे। किसी ने मंत्री के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया तो किसी ने लंबी उम्र की कामना की। खुद मंत्री लेशी सिंह भी भावुक होकर बोलीं – “मुझे सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है जब मेरे काम से किसी की जिंदगी आसान हो जाती है। आप सबका आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी है, जिससे मैं जनकल्याण के कार्यों में निरंतर जुटी हूं। मंत्री लेशी सिंह ने विशनपुर पंचायत में भी राशन कार्ड वितरण किया और सरकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *