पूर्णिया

PURNIA NEWS : बिजली आपूर्ति की अव्यवस्था पर विधायक खेमका सख्त, अधिकारियों को लगाई फटकार

PURNIA NEWS : शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अनियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर विधायक विजय खेमका ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने सवाल उठाया कि पटना से पर्याप्त पावर सप्लाई मिलने के बावजूद बिजली क्यों बाधित है। खेमका ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हर घर बिजली पहुंचाई है और विभागीय कर्मियों की मेहनत से यह संभव हुआ है, इसलिए अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने रजनी चौक से लाइन बाजार तक पोल शिफ्टिंग और ट्री कटिंग जैसे कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया, साथ ही पथ निर्माण विभाग को सड़क निर्माण में तेजी लाने और बिजली विभाग से समन्वय करने को कहा।

उन्होंने बिजली विभाग से तकनीकी और जमीनी समस्याओं को तत्काल दूर कर आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। खेमका ने बताया कि एक अगस्त से पूर्णिया क्षेत्र के लगभग 90 हजार घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही अब्दुल्लानगर और रानीपतरा में नए सबस्टेशन के निर्माण की जानकारी दी और गुलाबबाग–जीरोमाइल में प्रस्तावित ग्रिड के शीघ्र शुरू होने की बात कही।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *