PURNIA NEWS : विधायक विजय खेमका ने बिहार बंद को बताया फ्लॉप, महागठबंधन पर साधा निशाना
PURNIA NEWS : विधायक विजय खेमका ने बिहार में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को पूरी तरह फ्लॉप करार देते हुए कहा कि आम जनता ने इस बंद को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि महागठबंधन का यह बंद बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं जैसे फर्जी मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल करने की कोशिशों का हिस्सा था। खेमका ने कहा कि यूपीए गठबंधन के नेता वही हैं जिन्होंने अपने शासनकाल में बूथ कैप्चरिंग, बोगस वोटिंग और चुनावी हिंसा को बढ़ावा दिया।
विधायक ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता पुनरीक्षण अभियान का उद्देश्य वास्तविक मतदाताओं को पहचानना है, लेकिन महागठबंधन के नेता जनता में भ्रम फैलाकर लोकतंत्र को बाधित करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश संविधान के अनुसार आगे बढ़ रहा है, जबकि ये नेता सड़कों पर तोड़फोड़ और जाम लगाकर लोकतंत्र का मजाक उड़ा रहे हैं। खेमका ने कहा कि बिहार की जनता इन नेताओं के दोहरे चेहरे को पहचान चुकी है और 2025 के विधानसभा चुनाव में इन्हें करारा जवाब देगी।उन्होंने अंत में यह भी कहा कि एनडीए गठबंधन, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा, और बिहार का विकास जारी रहेगा।