PURNIA NEWS : विधायक विजय खेमका ने स्कूलों का किया निरीक्षण, शिक्षा को बताया समाज परिवर्तन की कुंजी
PURNIA NEWS : पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने मधुबनी स्थित मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय और रामपुर बेलवा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय परिसर की स्वच्छता, हरियाली और आधारभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में उन्होंने विकास, अनुशासन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर चर्चा की और पूर्व में हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए छात्र सुविधाओं के विस्तार पर सहमति जताई। छात्रों से संवाद के दौरान उन्होंने शिक्षक-छात्र संबंधों की सराहना की और कहा कि एनडीए सरकार शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।
उन्होंने बताया कि पूर्णिया में इंजीनियरिंग, मेडिकल, कृषि, लॉ कॉलेज समेत उच्च शिक्षा की मजबूत व्यवस्था है और शिक्षा ऋण की सुविधा भी सरलता से उपलब्ध है। विधायक ने कहा कि शिक्षा समाज परिवर्तन की सबसे बड़ी ताकत है और एनडीए सरकार हर गांव और पंचायत तक इसका प्रकाश पहुंचाने के लिए संकल्पित है। बैठक में कई शिक्षा प्रेमी, प्रबंध समिति सदस्य और वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे।