PURNIA NEWS : भवानीपुर में श्रद्धा, उत्साह और सौहार्द के साथ मनाया गया मोहर्रम, ताजिये के जुलूस ने बांधा समां
PURNIA NEWS,आनंद यदुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में मोहर्रम का त्योहार इस बार भी पूरी श्रद्धा, भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया। विभिन्न गांवों व मोहल्लों से भव्य एवं आकर्षक ताजियों के जुलूस निकाले गए, जिनमें दुलदुल घोड़े पर सवार ताजियों के दर्शन के लिए हिन्दू-मुस्लिम सभी समुदायों के लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उमड़ पड़े। कई स्थानों पर हिन्दू महिलाओं ने ताजिए के दुलदुल घोड़े का आस्था के साथ पैर धोकर आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की।
कर्बला में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में खुद पर कोड़े बरसाकर गम और कुर्बानी की परंपरा को जीवंत किया। दरगाहा, भुरकुंडा, भेलवा, शहीदगंज, शेखपुरा, छप्पन, माधवनगर, लतामबाड़ी, सरकलटोला, भंगड़ा, हरदीकोल और झनकूआ समेत कई स्थानों पर मेले और अखाड़ों का आयोजन किया गया, जहां लाठी, भाला और तलवारबाजी के अद्भुत करतब देखने को मिले। प्रशासन की ओर से मोहर्रम के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में पर्व शांतिपूर्ण एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।