PURNIA NEWS : अमौर में मुहर्रम का समापन श्रद्धा और शांति के साथ, कर्बला मैदान में दिखे मातम और मेले के दृश्य
PURNIA NEWS,विमल किशोर : अमौर प्रखंड में दस दिवसीय मुहर्रम पर्व का समापन आज गम, सब्र और इमाम हुसैन की शहादत की याद के साथ श्रद्धापूर्वक हुआ। मुहर्रम के दसवें दिन विभिन्न कर्बला मैदानों में ताजिया जुलूस निकाले गए और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मातम मनाया। डामोर थाना परिसर स्थित मैदान में दोपहर 4 बजे ढरिया और अमौर के लोग पहुंचे और पारंपरिक करतबों के जरिए अपने दुख और श्रद्धा को व्यक्त किया।
शाम 5 बजे लाल तौली और सिंह टोली के लोगों ने मिलकर कर्बला मैदान में इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए गम मनाया। इस मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चे खिलौनों में मग्न दिखे, वहीं महिलाएं और बुजुर्ग मिठाइयों और जलेबियों का स्वाद लेते नजर आए। पूरे अमौर प्रखंड में मुहर्रम का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से अमौर पुलिस सतर्क रही, थानाध्यक्ष अवधेश कुमार खुद पुलिस बल के साथ स्थिति की लगातार मॉनीटरिंग करते रहे।