PURNIA NEWS : भवानीपुर में आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडे चलने से कई घायल, तीन की हालत गंभीर
PURNIA NEWS,आनंद यदुका : भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा गांव वार्ड संख्या-14 में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच शुरू हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते लाठी-डंडे की मारपीट में तब्दील हो गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष तबरेज आलम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को भवानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार मृगेश और टेक्नीशियन रंजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर के अनुसार, सभी घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों में मोहम्मद सनोवर (30), बीबी शाजदा (35), मोहम्मद रेहान (17), मोहम्मद रब्बान (45) और मोहम्मद सरफराज (23) शामिल हैं। इनमें सनोवर, शाजदा और सैयद (20) की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय निवासी डॉ. बाबुल रजा ने बताया कि विवाद की शुरुआत मामूली कहासुनी से हुई, लेकिन स्थिति अचानक बेकाबू हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।