PURNIA NEWS : “माय भारत लीडरशिप बूट कैंप” संपन्न, विधायक विजय खेमका ने युवाओं को बताया भविष्य नहीं, वर्तमान का नेता
PURNIA NEWS : मरंगा स्थित वीवीआईटी (VVIT) कॉलेज में तीन दिवसीय “माय भारत लीडरशिप बूट कैंप” का आयोजन युवाओं के नेतृत्व विकास को समर्पित उद्देश्य के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस विशेष शिविर में जिले भर से आए उत्साही युवक-युवतियों ने भाग लिया और नेतृत्व, राष्ट्र सेवा व नवाचार की बारीकियों को सीखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विजय खेमका ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे भविष्य के नहीं, बल्कि वर्तमान के कर्ता हैं और उन्हें निर्णायक की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आ रहे तेज़ बदलावों का उल्लेख करते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे स्पष्ट सोच, तेज़ निर्णय और व्यापक दृष्टिकोण के साथ कार्य करें।
स्वामी विवेकानंद के विचारों को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।” विधायक ने नेतृत्व के लिए आत्मबल, टीमवर्क, समय प्रबंधन, टेक्नोलॉजी और सेवा की भावना को आवश्यक गुण बताया। अंत में आयोजकों—डायरेक्टर अंजली कुमारी, अंसारी जी, महावीर जैन, तृप्ति कोठारी और राजेश मिश्रा—की सराहना करते हुए उन्होंने सभी प्रतिभागियों को माय भारत की ओर से नेतृत्व प्रमाण पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह बूट कैंप केवल नेतृत्व सिखाने का माध्यम नहीं, बल्कि युवाओं में राष्ट्रभक्ति, संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की चेतना जगाने का प्रयास है।