PURNIA NEWS : शादीशुदा महिला से जबरन संबंध बनाने वाला पड़ोसी युवक गया जेल, परामर्श केंद्र ने खारिज किया आवेदन
PURNIA NEWS : रुपौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरा बस्ती की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी उसके माता-पिता ने तय की थी और वह अपने पति के साथ सुखद जीवन बिता रही थी। इसी बीच मोहल्ले का एक युवक, जो उससे प्रेम करता था, जलावन घर के पास बुलाकर उससे शादी की इच्छा जताने लगा। जब महिला ने इंकार करते हुए स्पष्ट कहा कि वह अपने वैवाहिक जीवन से संतुष्ट है, तब युवक ने उसके साथ जबरदस्ती की। घटना के बाद मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई, और वर्तमान समय में आरोपी युवक न्यायिक हिरासत में है। इस पूरे प्रकरण की जानकारी महिला द्वारा पुलिस परिवार परामर्श केंद्र, पूर्णिया को भी दी गई।
केंद्र में हुई सुनवाई के दौरान पीड़िता ने कहा कि अब वह अपने पति के साथ सामान्य जीवन बिता रही है और आगे कोई परेशानी नहीं है। केंद्र ने यह कहते हुए आवेदन को खारिज कर दिया कि आरोपी पहले से ही जेल में है और मामले की सुनवाई न्यायालय में चल रही है। परामर्श केंद्र ने महिला को यह सलाह दी कि वह बीते हुए समय को भूलकर अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान केंद्रित करे और आगे सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करे।