PURNIA NEWS आनंद यदुका : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जनता दल (यूनाइटेड) कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों में साइकिल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। प्रखंड मुख्यालय से निकली रैली का नेतृत्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर तथा जिला महासचिव रूपेश कुमार मंडल ने किया, वहीं बलिया में आयोजित रैली का नेतृत्व जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल एवं जिला सचिव निर्मल कुमार राय ने किया।
रैली के दौरान जदयू कार्यकर्ता गांव-गांव और मोहल्लों में पहुंचे, जहां उन्होंने मतदाताओं को पुनरीक्षण अभियान के तहत अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, आवश्यक संशोधन कराने और अपने मताधिकार को लेकर सजग रहने की अपील की। माइकिंग के माध्यम से जागरूकता फैलाते हुए रैली का संदेश दूर-दूर तक पहुंचाया गया। इस अभियान में जदयू नेता दीपक कुमार, दिनेश मेहता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक शामिल हुए।