पूर्णिया

PURNIA NEWS : रामबल्लभ पर हमले के मामले में नया मोड़, अवधेश मंडल की पत्नी ने बताया साजिश

PURNIA NEWS,आनंद यदुका : भवानीपुर थाना क्षेत्र में रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ आ गया है। आरोपी अवधेश मंडल की दूसरी पत्नी गुड़िया मंडल ने शुक्रवार को भवानीपुर थाना, धमदाहा एसडीपीओ और पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। गुड़िया मंडल का कहना है कि उनके पति बेकसूर हैं और घटना के समय वे अपनी जमीन पर मिट्टी भरवाने के कार्य में लगे थे, जिसका वीडियो व गवाह सबूत उनके पास मौजूद हैं। गुड़िया मंडल ने आवेदन में आरोप लगाया कि रामबल्लभ मंडल खुद आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने दावा किया कि गुरुवार की शाम रामबल्लभ खुद घायल अवस्था में उनके घर आया और इलाज के लिए पैसे की मांग करने लगा। जब अवधेश मंडल ने पैसे देने से इनकार किया, तो रामबल्लभ ने विरोधियों के साथ मिलकर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया। गुड़िया ने यह भी आरोप लगाया कि रामबल्लभ मंडल ने हाल ही में अपने गांव कुसहा में एक महिला पर धारदार हथियार से हमला किया था और वह भैंस चोरी करते हुए भी पकड़ा गया था। मामले में भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने पुष्टि की है कि गुड़िया मंडल द्वारा आवेदन दिया गया है और पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *