PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पैक्स में बार्षिक आमसभा का आयोजन मंगलवार को किया गया । आमसभा के दौरान पैक्स से संबंधित मुद्दों पर चर्चाओं के साथ साथ पैक्स के विकास एवं किसानों को लाभ पहुंचाने के मुद्दे पर विशेष चर्चा किया गया । इस दौरान सुपौली पैक्स में पूर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा किये गए सरकारी राशि गवन के वजह से कोई भी काम नहीं होने का मुद्दा काफी जोड़ो पर बना रहा । पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सुमन की अध्यक्षता में अयोजिय आमसभा में पहुंचे लोगों को पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार सुमन ने बताया कि सुपौली पैक्स के पूर्व पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने धान अधिप्राप्ति के लिए आवंटित 15 लाख 27 हजार 312 रुपया गवन कर लिया था । जिस वजह से सरकारी स्तर से इस पैक्स में कोई भी काम नहीं हो रहा है । पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि जबतक सभी सरकारी राशि जमा नहीं कर दिया जाता है तबतक पैक्स का सभी काम रुका हुआ है ।
आमसभा के दौरान पैक्स के विकास के मुद्दों पर कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया । जिसमें पैक्स गोदाम के प्रांगण में मिट्टी भराई, चाहरदीवारी के निर्माण का काम, पैक्स में उर्वरक उपलब्ध कराने का काम, जन औषधि उपलब्ध कराने का काम, पैक्स के माध्यम से लाभुकों को पीडीएस का अनाज उपलब्ध कराने का काम सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे । आमसभा के दौरान पैक्स कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्य, ग्रामीण चांदनी देवी, राणाप्रताप मंडल, टुनटुन सिंह, कौशल्या देवी, खगेश ठाकुर, मीरा देवी, धर्मेंद्र कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे ।