पूर्णिया

PURNIA NEWS : कटावनिरोधक कार्य हुए 10 दिन भी नहीं बीते तीन जगह नदी में विलीन हुआ बंद ग्रामीणों ने डीएम से जांच की मांग

PURNIA NEWS,विमल किशोर : कटाव निरोधक कार्य हुए 10 दिन भी नहीं बीते। तीन जगह नदी में विलीन हुआ बांध ।ग्रामीणों ने डीएम से जांच की मांग । ग्रामीणों ने बताया कि अमौर प्रखंड के ज्ञानडोव पंचायत के वार्ड नंबर 8 बागवाना गांवों में दास नदी पर कटाव निरोधक कार्य हुए 10 दिन भी नहीं हुआ है की बांध तीन जगह से नदी में विलीन हो चुका है। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से बांध का निर्माण किया गया ।ग्रामीणों द्वारा कहने पर ग्रामीणों की एक भी बात ठेकेदार द्वारा नहीं सुना गया ।वही बांस का खंभा जैसे तैसे नदी में गाड़ा गया। जिओ बैग में बालू की जगह मिट्टी भरकर डालने से जिओ बैग नदी में धंस गया और कई जगह पानी में बह गया। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार द्वारा सरकारी राशि का दुरुपयोग किया गया ।

जिसके कारण अभी एक भी बार बाढ़ नहीं आने के बावजूद काटाव निरोधक कार्य ध्वस्त हो गया ।जबकि बाढ़ आना बाकी है ।ग्रामीणों को अपने घर नदी में कटने की चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने डीएम से जांच कर काटाव निरोधक कार्य कराने की मांग। मांग करने वालों में वार्ड सदस्य अमीरुल एवं ग्रामीण मोहम्मद हैदर ,मोहम्मद रमजान, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद शब्बीर, अंजरा ,असहरा ,दिलाडा, असमति,मोकिब,सहाबी सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अफरोज आलम ने जिला पदाधिकारी से कार्य की गुणवत्ता की जांच कराते हुए काटाव निरोधी कार्य करने की मांग।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *