PURNIA NEWS : गांवों में भी अब शहर जैसी सफाई व्यवस्था, डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर घर-घर से हो रहा कचरा उठाव
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशन में पूर्णिया जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और संवेदनशील बनाया जा रहा है। इसी क्रम में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत अब शहरों की तर्ज पर गांवों में भी प्रतिदिन घर-घर से कचरा उठाव की व्यवस्था लागू की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे इस अभियान को लेकर डीएम ने सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पंचायतों में कचरा उठाव का कार्य निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि स्वच्छता अभियान का लाभ प्रत्येक ग्रामीण परिवार तक पहुंच सके।