PURNIA NEWS : 14 मार्च को लगातार बाइक दुर्घटना में दो महिला समेत 14 युवा बुरी तरह से जख्मी

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : एक ओर रंग अबीर की होली मनाई जा रही थी, तो दूसरी ओर शराब पीकर युवा इस तरह से बेकाबू थे कि बाइक दुर्घटना में दो महिला समेत 14 युवा बुरी तरह जख्मी हो गए तथा इसमें से एक की बाइक के आमने-सामने की टक्कर में जान भी चली गई । दिनभर स्थिति यह थी कि लोग अपने घरों में ही रहना उचित समझा । पहली घटना टीकापट्टी थाना क्षेत्र के गरीब घाट पुल के पास हुई, जहां दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई । इसमें से रुपौली थाना क्षेत्र के गैदुहा गांव के सूरज कुमार की मौत इलाज के दौरान पूर्णिया में हो गई है । जबकि दूसरी बाइक पर सवार कटिहार जिला के समेली गांव के दो युवक सोनू कुमार पिता कालीचरण एवं बिट्टू कुमार पिता प्रकाश साह बुरी तरह से जख्मी हो गए । उन्हें तत्काल रेफरलअस्पताल पहुंचाया गया , जहां से वह प्राथमिक उपचार करवा कर पुलिस के भय से जिस ऑटो से आए थे, उसी ऑटो से वे भाग खड़े हुए । इसके बाद घायलों का अस्पताल आने का सिलसिला लगा रहा ।

इनमें से चंदन कुमार ग्वालपाड़ा, विक्रम कुमार रुपौली, राहुल कुमार भिखना, ब्रह्मचारी यादव मोहनपुर, प्रिंस कुमार सिंह तीनतंगा, सोनू कुमार टीकापट्टी, रतन कुमार टीकापट्टी, पूनम देवी दरगाहा, मानवी कुमारी रुपौली , पप्पू शर्मा आझोकोपा घायल हो गए थे, इनमें से लगभग सभी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया था । जबकि अनेक ऐसी दुर्घटना भी हुई, जो रेफरल अस्पताल नहीं पहुंच पाए तथा वे स्थानीय चिकित्सकों से ही पुलिस के भय से अपना इलाज करवाना उचित समझा । इस बार ऐसा लगा कि यह रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि शराबियों का त्यौहार है , जो सिर्फ खून बहाते नजर आए । यद्यपि पुलिस तत्पर दिखाई दी तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाती देखी गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *