पूर्णिया

PURNIA NEWS : फोर्टिफाइड चावल को लेकर राइस मिलरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण, गुणवत्ता सुधार पर जोर

PURNIA NEWS : समाहरणालय पूर्णिया स्थित “प्रज्ञान” सभागार में जिला पदाधिकारी रामबाबू डीएम एसएससी की अध्यक्षता में बिहार राज्य खाद्य निगम (BSFCSCL) एवं वर्ल्ड फूड प्रोग्राम (WFP) के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया और कटिहार जिले के सभी पैनलयुक्त राइस मिलरों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में राइस मिलरों को फोर्टिफाइड चावल की गुणवत्ता, भंडारण मानक, रखरखाव, और FoRTrace पोर्टल पर रिपोर्टिंग से जुड़े विषयों पर गहन जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में राज्य खाद्य निगम पटना से मणि भूषण सिंह (भंडार प्रबंधन विशेषज्ञ) और गीतश्री फुकन (सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट, WFP) सहित 30 राइस मिलर, उनके प्रतिनिधि, सहायक प्रबंधक एवं गुणवत्ता नियंत्रक उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *