PURNIA NEWS : बायसी अनुमंडल के पदाधिकारियों ने आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर डगरूआ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने समाज के गणमान्य व्यक्तियों से त्योहार के दौरान आपसी भाईचारे और शांति बनाए रखने की अपील की।
उन्होंने प्रशासन की मदद से विधि व्यवस्था बनाए रखने और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, किसी भी संदेहास्पद गतिविधि को प्रशासन तक पहुंचाने का अनुरोध भी किया गया। बैठक में अंचल अधिकारी और थाना अध्यक्ष डगरूआ भी मौजूद रहे।