PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय में पीजी व स्नातक परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न, कुलपति ने किया औचक निरीक्षण
PURNIA NEWS : पूर्णिया विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून 2025 से पूर्णिया कॉलेज एवं बीएमटी लॉ कॉलेज परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में प्रारंभ हुई। साथ ही सीबीसीएस पाठ्यक्रम के अंतर्गत स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जिले के कुल 24 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों एवं उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। स्वयं माननीय कुलपति महोदय द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पीजी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 5 जुलाई तक तथा स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा 11 जुलाई 2025 तक संपन्न होगी।