PURNIA NEWS : पीएनबी का रिटेल आउटरीच कैंप सफलतापूर्वक संपन्न, वित्तीय जागरूकता पर जोर
PURNIA NEWS : पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय, पूर्णिया के तत्वावधान में 17 जुलाई 2025 को चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन, पूर्णिया में आयोजित रिटेल आउटरीच कैंप का सफल आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. हरिशंकर मिश्रा, प्रिंसिपल – राजकीय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल उपस्थित रहे और इसे वित्तीय समावेशन की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया। कैंप में स्थानीय व्यापारियों, उद्यमियों व नागरिकों को शिक्षा ऋण, पीएम-सूर्य घर योजना, आवास व कार ऋण सहित अन्य रिटेल लोन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
खासतौर पर रूफटॉप सोलर सिस्टम के लिए 90% तक फाइनेंसिंग और 78,000 रुपये तक सब्सिडी, शिक्षा ऋण के अंतर्गत उच्च शिक्षा के लिए सहायता, आवास ऋण पर लचीली EMI और कम ब्याज दरें तथा ऑन-रोड कीमत पर 90% तक कार ऋण की सुविधाओं पर जोर दिया गया। AGM रणविजय सिंह, मंडल प्रमुख अमित कुमार राउत और मुख्य प्रबंधक जीशान अहमद के नेतृत्व में बैंक टीम ने उपस्थित लोगों को ऋण प्रक्रिया में त्वरित सहायता प्रदान की। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय समुदाय को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना था, जिसे लोगों ने सराहते हुए स्वागत किया।