PURNIA NEWS,आनंद यादुका : बीते गुरुवार की संध्या निवासी रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल को रास्ते से उठाने और उसके ऊपर जानलेवा हमला करने में पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के साथ चार अज्ञात के बिरुद्ध भवानीपुर थाना में कांड संख्यां 162/25 दर्ज किया गया है । रामबल्लभ मंडल के साथ घटित घटना में पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल के साथ चार अज्ञात कौन थे , इसका पता लगाने में पुलिस जुट गई है । भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चारो अज्ञात के संबंध में पता लगाने के लिए मानवीय सूत्रों के साथ साथ अन्य विधि से पता लगाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द चारों अज्ञात के संबंध में पता लगाकर उसके बिरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा । साथ ही पुलिस इस बात का पता लगाने में भी जुट गई है कि रामबल्लभ मंडल उर्फ भोला मंडल को उठाने में किस वाहन का उपयोग किया गया था । विश्वस्त पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है और बहुत जल्द घटना का पूर्ण उद्भेदन कर दिया जायेगा ।
बताते चलें कि बीते गुरुवार को बड़हरी पंचायत अंतर्गत कुसहा मिलिक निवासी ढोढ़ाय मंडल के पुत्र रामबल्लभ मंडल को पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल एवं चार अज्ञात ने मिलकर रास्ते से उठा उसके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था । मामले को लेकर रामबल्लभ मंडल के आवेदन पर भवानीपुर थाना में अवधेश मंडल एवं चार अज्ञात सहित पांच के बिरुद्ध कांड संख्यां 162/25 दर्ज किया गया है । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है । बहुत जल्द मामले का पूर्णतया उद्भेदन करते हुए दोषियों के बिरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा ।