PURNIA NEWS : विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी तेज, धमदाहा में केंद्रीय सुरक्षा बल के आवासन हेतु स्थलीय निरीक्षण
PURNIA NEWS : आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को अग्रिम तैयारियों के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अस्थायी आवासन की व्यवस्था के लिए धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उपयुक्त स्थलों का चयन किया गया।