पूर्णिया

PURNIA NEWS : थाना के पीछे मुख्य सड़क के बगल खुले में कचरा डंप करने से बढ़ रही परेशानी, राहगीरों का चलना भी दूभर

PURNIA NEWS,आनंद यादुका : भवानीपुर नगर पंचायत के सभी वार्डों से प्रतिदिन उठाये जानेवाला कचरा को भवानीपुर थाना के पीछे मुख्य सड़क के बगल में डंप किया जा रहा है । इतना ही नहीं कचरा फेंकनेवाले कर्मचारी कचरा को आधे सड़क पर फेंक दी रहे हैं , जिस वजह से इस सड़क से गुजरनेवाले वाहनों को भी कठिनाई हो रही है । सड़क किनारे खुले में कचरा डंप करने से जहां इससे कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बन रहा है । वहीं इससे उठनेवाली दुर्गंध से इस सड़क से लोगों का चलना भी दूभर बना हुआ है । भवानीपुर से सोरकाही के रास्ते बीकोठी एवं बिहारीगंज जानेवाली मुख्य ढक के किनारे खुले में कचरा डंप करने से इस समय बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है । जबकि खुले में थाना के पीछे बड़ी मात्रा कचरा जमा रहने से थाना में कार्यरत पुलिस को भी परेशानी हो रही है । बड़ी मात्रा में कचरा जमा होने और इससे उठने वाली दुर्घन्ध के वजह से इस सड़क से चलने वाले लोग अपने मुंह पर कपड़ा डाल कर चलने को मजबूर बने हुए हैं । सोरकहि गांव निवासी धर्मचंद यादव, तरुण कुमार नगर पंचायत भवानीपुर निवासी डॉ० बिजय भगत, उदय भगत, आयुष कुमार, राकेश पंडित, बिमल यादुका, प्रो० घनश्याम यादव सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि इस तरह खुले में कचरा डंप करने से हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है । सबों ने कहा कि इस समस्या का स्थायी निदान नगर पंचायत को जल्द निकालना चाहिए ।

बोले अधिकारी :-

स्थाई जगह नहीं होने की वजह से कचरा को बाहर फेकना पर रह है । सड़क किनारे कचरा नहीं फेकने के लिए सफाई कर्मियों को निर्देश दिए जा चुके हैं । कचरा डंप करने के लिए स्थाई डंप यार्ड बनाने के लिए जमीन खोजा जा रहा है । बहुत जल्द जमीन खोजकर स्थाई कचरा डंप यार्ड बनाया जायेगा ।
कशिश कुमारी , कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत भवानीपुर ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *