पूर्णिया: Purnia News पूर्णिया पूर्व प्रखंड के गौरा पंचायत स्थित मझुआ गांव में शनिवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के राज्य सह संयोजक डॉ. संजीव कुमार ने भाग लिया। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं, जिनपर डॉ. कुमार ने गंभीरता से विचार कर समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षा को सामाजिक परिवर्तन की कुंजी बताते हुए अभिभावकों से बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।
साथ ही स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देते हुए सभी को इसका लाभ लेने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच नागेन्द्र राम ने की और संचालन शिक्षाविद् विभूति कुमार ने किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गुड्डू महतो सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी क्षेत्रीय मुद्दों को सामने रखा। करीब 500 ग्रामीणों की सहभागिता से यह स्पष्ट हुआ कि लोग सरकारी योजनाओं को लेकर जागरूक हैं और उन्हें उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है।