PURNIA NEWS : विधायक विजय खेमका का जनसंपर्क अभियान, ईस्ट ब्लॉक के विकास कार्यों की दी जानकारी
PURNIA NEWS : विधायक विजय खेमका ने आज ईस्ट ब्लॉक के हरदा कविया और लालगंज पंचायत क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने आम जनता से चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे, इसके लिए बीएलओ के माध्यम से आवश्यक फॉर्म भरकर जरूर जमा करें। उन्होंने बताया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में पूर्णिया का चौमुखी विकास हुआ है और सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं अब हर घर तक पहुंच रही हैं। उन्होंने जानकारी दी कि ईस्ट ब्लॉक में ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) की 9 नई सड़कों और 18 उन्नयन सड़कों का टेंडर पूरा हो चुका है, जिनमें सपना लोहा पुल से कड़वा डांगी, मटिया चौक से मोती नगर और बिलोरी से दुर्गापुर तक की तीन प्रमुख सड़कें शामिल हैं।
इसके अलावा 22 और सड़कों का डीपीआर बनाकर पटना भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ईस्ट ब्लॉक के सभी पंचायतों में खेल मैदान, पंचायत सरकार भवन और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण तेजी से चल रहा है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ हो रही हैं। उन्होंने संकल्प लिया कि एनडीए सरकार की सभी योजनाएं हर गांव और पंचायत तक पहुंचेंगी। इस जनसंपर्क अभियान में भाजपा नेता बिरेंद्र सिंह, विनोद मेहता, अभिमन्यु मेहता, सदानंद पासवान, सोनी सिंह, विक्रम महलदार, कुमोद मेहता, राजेश मेहता, धर्मेन्द्र सिंह, विजय ठाकुर, श्रद्धा देवी, मंजुला ऋषि और आदित्य समेत कई कार्यकर्ता शामिल रहे।