PURNIA NEWS : पूर्णिया पुलिस ने किया बैंकों का निरीक्षण, अपराध नियंत्रण को लेकर सतर्कता बढ़ी
PURNIA NEWS : आज दिनांक 21.07.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदया स्वीटी सहरावत के आदेशानुसार पूर्णिया जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों का सुरक्षा निरीक्षण पूर्णिया पुलिस द्वारा किया गया। यह निरीक्षण बैंक सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के दृष्टिकोण से किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे, अलार्म सिस्टम, गार्ड की उपस्थिति, एंट्री/एक्जिट पॉइंट की निगरानी सहित अन्य सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा की। पुलिस ने बैंक प्रबंधन को सतर्क रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को देने के निर्देश भी दिए।