पूर्णिया

PURNIA NEWS : पूर्णिया पुलिस ने 18 जुलाई को ज्वेलरी दुकानों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था पर दिया खास ध्यान

PURNIA NEWS : 18 जुलाई 2025 को पूर्णिया पुलिस ने एसपी स्वीटी सेहरावत के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित ज्वेलरी दुकानों का निरीक्षण किया। इस अभियान का उद्देश्य बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करना और व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। निरीक्षण के दौरान दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा उपकरणों, गार्ड की व्यवस्था और दुकान के आस-पास की गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई।

एसपी स्वीटी ने दुकानदारों से सीधे संवाद कर उन्हें सुरक्षा के आधुनिक उपाय अपनाने के लिए प्रेरित किया और भविष्य में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्पर रहने का सुझाव दिया। पुलिस के इस सक्रिय पहल को व्यापारियों ने सराहा और सहयोग का भरोसा जताया। इस अभियान से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में सकारात्मक संदेश गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *