PURNIA NEWS : पूर्णिया में राजस्व वसूली को लेकर तेज़ी, नीलाम पत्र वादों की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश
PURNIA NEWS : जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश पर पूर्णिया जिले में सभी विभागीय पदाधिकारी सरकार द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लगातार प्रयासरत हैं। इसी क्रम में गुरुवार को वरीय उप समाहर्ता सह जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुश्री ज्योत्स्ना कृष्ण की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें नीलाम पत्र वादों में सन्निहित राशि की वसूली को गति देने पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक में सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को पंजी-9 एवं पंजी-10 का आपसी मिलान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, साथ ही बड़े बकायेदारों की पहचान कर उनसे शीघ्र वसूली सुनिश्चित करने की बात कही गई। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को गिरफ्तारी वारंट एवं डीडब्ल्यू वारंट के त्वरित क्रियान्वयन हेतु संबंधित थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित करने का भी निर्देश दिया,