PURNIA NEWS : स्वच्छता प्रबंधन को लेकर केनगर प्रखंड में समीक्षा बैठक, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर जोर
PURNIA NEWS : सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के त्वरित और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन को लेकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार सभी विभागीय अधिकारी लगातार स्थलीय निरीक्षण और समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
इसी क्रम में बुधवार को जिला जल एवं स्वच्छता समिति पूर्णिया के जिला समन्वयक द्वारा केनगर प्रखंड में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की गई। बैठक में कर्मियों के भुगतान, घर-घर कचरा उठाव, स्वच्छता शुल्क संग्रहण (SSG) जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए गए।